Nirvachan
Print
Nirvachan niyamavali(360.8kb)
सहकारी समितियो में निर्वाचन
सहकारी समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्य -
- प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के कार्यकाल समाप्त होनें की सूचना कार्यकाल की समाप्ति के 4 माह पूर्व निबन्धक को प्रेषित करना ।
- प्रस्तावित निर्वाचन क्षेत्रों के अवधारण हेतु समिति की सदस्यता, राजस्व क्षेत्र आदि का विवरण निबन्धक को भेजना ।
- 4 माह पूर्व की सदस्यता सूची ।
- निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत की जाने वाली मतदाता सूची तैयार करना ।
- निर्वाचन अधिकारी के साथ आवश्यक निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना ।
- निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम का प्रकाशन आदि सम्पादित करना ।
- समयान्तर्गत निर्वाचन परिणामों की सूचना निबन्धक को भेजना ।
जिला सहायक निबन्धक तथा उप निबन्धक/निबन्धक के स्तर पर किये जाने वाले कार्य-
- निर्वाचन तिथि का निर्धारण (निबन्धक के स्तर पर )
- नियमानुसार निर्वाचन क्षेत्रों का अवधारण एंव उनका प्रकाशन ।
- निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति करवाना ।
- निर्वाचन सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराना ।
निर्वाचन के स्तर -
- प्रारम्भिक समितियों में संचालक मण्ड़ल का गठन
- संचालक मण्ड़ल के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन
- अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन
- संचालक मंडल में 2 पद महिलाओं व एक पद अनु0जाति/जनजाति के लिये आरक्षित
केन्द्रीय समिति -
- प्रारम्भिक सदस्य समितियों से नामित सदस्यों द्वारा सामान्य निकाय का गठन एंव मतदाता सूची ।
- सामान्य निकाय के सदस्यों से संचालक मण्ड़ल का गठन
- संचालक मण्ड़ल के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन
- अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन
- व्यक्तिगत सदस्यता वाली समितियों में
शीर्ष समितियां-
- सदस्य समितियों से नामित सदस्यों द्वारा सामान्य निकाय का गठन एंव मतदाता सूची ।
- सामान्य निकाय के सदस्यों से संचालक मण्ड़ल का गठन
- संचालक मण्ड़ल के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन
- अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन
- व्यक्तिगत सदस्यता वाली समितियों में