Close

    राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना

    • दिनांक : 08/02/2019 -

    लाभार्थी:

    सहकारी समिति एवं समिति सदस्य।

    लाभ:

    उक्त महत्वकांक्षी योजना में कलस्टर आधारित कृृशि एवं सहवर्ती उत्पादन में वृृद्वि करने तथा उत्पादों के प्रसंस्करण, भण्डारण एवं विपणन की समुचित व्यवस्था करते हुए किसानों को उचित मूल्य उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित किया गया है। परियोजना सहकारी संस्थाओं तथा दुग्ध विकास, भेड बकरी पालन एवं मत्स्य पालन के सहकारी क्षेत्रों पर केन्द्रित की गयी है। परियोजना अन्तर्गत निम्न गतिविधियां संचालित है- सेब उद्यानीकरण, उत्पादन एवं विपणन। मौसमी एवं बेमौसमी सब्जी उत्पादन। मसाले एवं जड़ी-बूटी उत्पादन। मौन पालन/षहद उत्पादन। आलू बीज उत्पादन। डेमस्क रोज उत्पादन। मुर्गीपालन। लेमनग्रास। मषरूम उत्पादन। विक्रय केन्द्र/विपणन केन्द्र। सायलेज उत्पादन एवं विपणन।

    आवेदन कैसे करें

    सहकारी समिति एवं समिति सदस्य।