Close

    मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना

    • दिनांक : 08/02/2019 -

    लाभार्थी:

    उत्तराखण्ड के सुदूर ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालकों को उन्नत पशु आहार उपलब्ध कराने तथा पर्वतीय महिलाओं के सिर का बोझ कम करने के उद्देश्य से हरी मक्का के साथ पोषक तत्व मिलाकर पैक्ड साइलेज एवं सम्पूर्ण मिश्रित पशु आहार तैयार कर अनुदानित दर पर मात्र रू0 2.75 प्रति किग्रा0 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा साइलेज के विक्रय मूल्य रू0 9.00 प्रति किग्रा0 पर 75 प्रतिशत अनुदान तथा परिवहन, लोडिंग एवं अनलोडिंग आदि व्यय पर रू0 3.00 प्रति किग्रा0 की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। फलस्वरूप लाभार्थियों को रू0 2.75 प्रति किग्रा0 की दर से उनके घर द्वार पर साइलेज उपलब्ध हो रहा है। योजना के माध्यम से फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों को कम करना, पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर कृषकों की आय में वृद्धि करना। राज्य के कृषक लाभार्थियों/पशुपालकों को रियायती दरों पर साइलेज/टीएमआर/चारा ब्लॉक उपलब्ध कराना। मक्के की संयुक्त सहकारी खेती करने वाले किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है।

    लाभ:

    पहाड़ी क्षेत्रों के पशुपालक और एक लाख से अधिक लाभार्थी, विशेषकर महिलाएँ। साइलेज वितरण केंद्र/सहकारी समिति। साइलेज उत्पादक किसान परिवार।

    आवेदन कैसे करें

    पहाड़ी क्षेत्रों के पशुपालक और एक लाख से अधिक लाभार्थी, विशेषकर महिलाएँ।
    साइलेज वितरण केंद्र/सहकारी समिति।
    साइलेज उत्पादक किसान परिवार।